आप सब को पहले से ही विदित है कि ट्रांसफर से संबंधित एमआईएस पोर्टल में कुछ कठिनाइयां आ रही हूं जिसके बारे में समय-समय पर विभाग द्वारा निर्देश दे दिए जा रहे हैं इसके उपरांत मैं आपसे कहना चाहूंगा यदि आपको पोर्टल को चलाने में असुविधा हो रही है तो आप लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं
1. पहले लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे MIS login Link 1
2. दूसरे लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे MIS Login Link 2
3. तीसरे लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे MIS Login Link 3
आशा है की उपरोक्त लिंक का प्रयोग करके आप लॉगिन कर चुके हैं | लॉगिन होने के उपरांत आप प्रोफाइल करेक्शन (Profile correction) पर क्लिक करे उसके उपरांत अपडेट एंड वेरीफाई(Update and Verify) पर क्लिक करे
अपडेट एंड वेरीफाई (Update and Verify) पर क्लिक करने के उपरांत नया पेज / साइट ओपन हो जाएगी यदि यह पेज ओपन न हो तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप इसे ओपन कर सकते है | लिंक पर बार बार भी क्लिक किया जा सकता है |
इसके उपरांत पर्सनल प्रोफाइल (Personal Profile ) पर क्लिक करे |
अलग अलग तब मे दी गयी सुचना चेक करे
नेक्स्ट पर क्लिक करे | इस प्रकार नेक्स्ट को क्लिक कर आगे जाये | अंतिम पेज पर टिक करे व् सेव करे
इसी प्रकार से सर्विस प्रोफाइल (service Profile) को भी सेव करे पर्सनल प्रोफाइल (Personal Profile ) और सर्विस प्रोफाइल (Service Profile ) दोनों को वेरीफाई करना आवश्यक है | दोनों के आगे ग्रीन टिक होना जरूरी है | यदि प्रोफाइल करेक्शन (Profile Correction ) रिक्वेस्ट पेंडिंग हो तो उसे विथड्रॉ कर सकते है | इस के लिए प्रोफाइल करेक्शन (Profile Correction ) में विथड्रॉ (Withdraw )पर क्लिक करे | पर्सनल प्रोफाइल और सर्विस प्रोफाइल पर हरा टिक होना जरूरी है |
इसके अतिरिक्त प्रोफाइल करेक्शन रिक्वेस्ट (Profile Correction Request) को अप्रूव (Approve) करने के लिए अप्रूवल (Approval ) टैब पर जाये | अलग अलग टैब पर जांचे व् रिक्वेस्ट को अप्रूव /रिजेक्ट करे
You can comment below